Building Collapses in Azad Market Area News: दिल्ली के आजादनगर में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई और कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 3 मजदूर घायल बताएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 मजदूर मलबे के नीचे फंसे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सुबह 8.50 बजे इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल विभाग के मुताबिक दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। दमकल विभाग ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना हुई, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।”

बिल्डिंग के पास एक स्कूल भी है और जब बिल्डिंग गिरी, उस दौरान पास से कई लोग गुजर भी रहे थे। स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। इमारत की चौथी मंजिल पर माल ढोने का काम चल रहा था और छह से सात मजदूर यहीं थे, जब बिल्डिंग भरभराकर ढह गई। इसके बाद सभी मजदूर मलबे के नीचे फंस गए। तीन मजदूरों को तो प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत निकाल लिया, बाकी को बचाने का कार्य जारी है।

उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, “हादसे में सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई भी हताहत नहीं हुआ है। तीन लोग घायल हुए हैं।”

बता दें कि तीन दिन पहले 5 सितंबर को चांदनी चौक के एक इलाके में कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई थी। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया था। गली सकरी थी जिससे आग अन्य इमारतों में भी लग गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई थी। आग बुझाने के लिए दमकल की 50 गाड़ियां लगाई गईं थी और फिर जाकर आग बुझी।

जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और इसे बुझाने में करीब 16 घंटे लगे थे। आग करीब 150 दुकानों तक फैली थी और करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया था।