पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए के साखपत्र घोटाला मामले में वांछित आरोपी नीरव मोदी इंग्लैंड में है और उसने वहां की सरकार से यह कहते हुए शरण मांगी है कि भारत में उसका राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है, इसलिए उसे इंग्लैंड में राजनीतिक शरण दी जाए। भारत आए इंग्लैंड की आतंकवाद रोधी मंत्री बैरोनेस विलियम्स ने नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की तस्दीक की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू के साथ नई दिल्ली में एक बैठक के दौरान उन्होंने उसके खिलाफ जांच व उसे भारत प्रत्यर्पित करने में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है।

नीरव मोदी के इंग्लैंड में होने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने इंटरपोल से सोमवार को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। दरअसल, रविवार को इंग्लैंड के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी, जिसमें भारतीय और ब्रिटिश अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया कि नीरव मोदी ब्रिटेन में है और उसने वहां शरण मांगी है। नीरव मोदी के बारे में जानकारी के आधार पर बैंक घोटाले की जांच में जुटी तमाम जांच एजंसियों ने भारतीय विदेश मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की एजंसियों से संपर्क करने की कवायद शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि वहां की एजंसियों के साथ इस मामले में समन्वय किया जा रहा है। सीबीआइ के अधिकारियों के अनुसार, जांच एजंसी ने इंटरपोल को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए लिखा है। ऐसे में इंटरपोल के सदस्य देशों की पुलिस नीरव मोदी को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित कर सकती है।

बैंक द्वारा सीबीआइ में शिकायत किए जाने से कुछ ही दिन पहले नीरव मोदी जनवरी में देश से फरार हो गया। नीरव मोदी को अंतिम बार सार्वजनिक रूप से पत्र सूचना कार्यालय के एक समूह चित्र में देखा गया था। यह तस्वीर स्विट्जरलैंड के दावोस में ली गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सीईओ और शीर्ष कॉरपोरेट अधिकारियों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके करीब एक सप्ताह बाद सीबीआइ ने शिकायत के आधार पर नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी में नीरव मोदी के भाई और पत्नी का भी नाम है। नीरव मोदी की पत्नी व अमेरिकी नागरिक अमी, उसका भाई और बेल्जियम का नागरिक निशाल, रिश्तेदार और गीतांजली समूह का प्रमोटर मेहुल चौकसी भी जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर भाग गए थे।

पीएनबी घोटाला मामले में मई में जांच एजंसी ने नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें उसके पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, बहनोई मयंक मेहता, भाई नीशल मोदी और एक अन्य रिश्तेदार निहाल मोदी भी शामिल हैं। प्रत्यर्पण निदेशालय (ईडी) देश भर में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ठिकानों पर 251 छापे मार चुका है। इसमें लगभग 7,638 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की गर्इं। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुकआउट/ब्लू कॉर्नर नोटिस के साथ गैरजमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं।

आरोपियों के प्रत्यर्पण की बात उठाई भारत ने

सोमवार को नई दिल्ली पहुंची ब्रिटेन की मंत्री बैरोनेस विलियम्स ने नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू के साथ यहां बैठक में नीरव मोदी, शराब कारोबारी विजय माल्या व अन्य के प्रत्यर्पण में तेजी लाने में भारत के प्रयास में पूर्ण सहयोग देने को लेकर आश्वस्त किया।

नई दिल्ली में आतंकवाद को लेकर हुई एक बैठक के बाद रिजीजू ने बताया, ‘हमने इंग्लैंड भागे आरोपियों के प्रत्यर्पण की बात उठाई। मंत्री ने हर मामले में सहयोग का वादा किया है, भले वह नीरव मोदी का मामला हो या विजय माल्या का।’ भारत सरकार लंदन में रह रहे विजय माल्या का भी प्रत्यर्पण चाहती है। वह पिछले साल मार्च में लंदन भाग गया। उस पर भारतीय बैंकों का नौ हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है।