उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर 20 वर्षीय एक युवक की सरेआम तीन लोगों ने पीट पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राहुल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर माल ढोने का काम करता था। उसने दो माह पहले रवि नाम के एक व्यक्ति से 1500 रूपए उधार लिए थे और अभी तक उसके पैसे लौटाए नहीं थे। शुक्रवार को सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर  रवि ने राहुल से अपने पैसे वापस मांगे जिस पर राहुल ने उससे कुछ और दिनों की मोहलत मांगी। इसके बाद रवि और राहुल के बीच पैसों को लेकर बहसबाजी हुई और फिर दोनों में झड़प हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रवि ने अपने दो दोस्तों ललित और राजेन्द्र को भी वहां बुला लिया और तीनों ने मिल कर सरेआम राहुल की बुरी तरह पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया वह आजादपुर बाजार के निकट थी और यहीं राहुल की मां की सब्जी की दुकान है। उन्होंने बताया कि राहुल ने भागने की कोशिश की लेकिन तीनों ने  उसे पकड़ लिया और उसकी बेतहाशा  पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्स रेलवे स्टेशन पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी आगे आकर राहुल की मदद करना जरुरी नहीं समझा। अगर किसी ने भी हिम्मत दिखाकर बदमाशों के चंगुल से राहुल को निकाला होता तो आज वह जिंदा होता। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।