नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन को परिसर में मच्छर पनपने को लेकर इस साल 52 नोटिस दे चुका है। एनडीएमसी को 320 एकड़ में फैले राष्ट्रपति भवन में कई स्थानों पर मच्छर पनपते मिले थे। पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमने राष्ट्रपति भवन के अंदर विभिन्न परिसर और आवासीय क्वार्टर को 52 नोटिस जारी किए हैं। राष्ट्रपति भवन के परिसर का निरीक्षण करने के लिए हमने टीम का गठन किया जहां मच्छर पनपने की स्थितियां पाई गई हैं।” एनडीएमसी ने पिछले वर्ष राष्ट्रपति भवन को 125 से ज्यादा नोटिस जारी किया था।

राष्ट्रपति भवन में मच्छरों की जांच करने वाली टीम में एनडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया इकाई के कर्मचारियों के अलावा राष्ट्रपति भवन के सफाई विभाग और बागवानी विभाग के कर्मचारी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी शामिल थे। एनडीएमसी के अधिकारी के अनुसार जांच के बाद जिन सरकारी कार्यालयों और आवासों में मच्छर पनपने के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें इस बाबत नोटिस भेजी जाती है। अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी के पास दिल्ली में स्थित विभिन्न दूतावासों को नोटिस या चालान भेजने का अधिकार नहीं है लेकिन वो मच्छरों के नियंत्रण में दूतावासों की पूरी मदद करते हैं।

एनडीएमसी अधिकारी ने बताया कि डेंगू के प्रसार का सीज़न होने के कारण दिल्ली गोल्फ क्लब, शिवाजी स्टेडियम और आकाशवाणी भवन समेत कुल 146 सरकारी संस्थानों को ऐसी नोटिस भेजी गई है। इस साल एनडीएमसी 3337 नोटिस भेज चुकी है। चिंता की बात ये है कि एनडीएमसी ने जिन संस्थानों को नोटिस भेजा है उनमें एम्स, सफदरगंज, लेडी हार्डिंग और एलएसएमसी जैसे कई अस्पताल भी शामिल हैं। जिन्हें नोटिस भेजी गई है उनमें अशोक और ताज मान सिंह जैसे पंचसितारा होटल भी शामिल हैं। एनडीएमसी अधिकारी ने बताया, “इस सीज़न में डेंगू फैलने की आशंका के चलते हमने 3337 नोटिस और 146 चालान जारी किए हैं।”

Read Also: LG लाया मच्छर भगाने वाला अनोखा टीवी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप