दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों ने पहली कटऑफ के आधार पर मंगलवार को दाखिले शुरू किए। सुबह कुछ समय तक दाखिला पोर्टल का सर्वर धीमे चलने की वजह से विद्यार्थी अपने फॉर्म का प्रिंट नहीं ले पा रहे थे, जिससे उन्हें परेशानी हुई। हालांकि बाद में सर्वर तेज होने पर प्रवेश प्रक्रिया में भी तेजी आई और मंगलवार शाम 7 बजे तक 2200 से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले स्वीकृत हुए, जिनमें से करीब 800 ने फीस का भुगतान भी कर दिया। कॉलेजों ने छात्रों और उनके अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए देर तक दाखिला प्रक्रिया जारी रखी।

सबसे अधिक कटऑफ जारी करने वाले लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमन शर्मा ने बताया कि उनके कॉलेज में दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंचीं। उनके मुताबिक, देर शाम तक प्रवेश लेने वाली छात्राओं की कतारें लगी हुई थीं। एलएसआर में दो छात्राओं ने सौ फीसद बेस्ट फोर पर बीए प्रोग्राम में दाखिला लिया। डीयू के उत्तरी परिसर में मौजूद श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में मंगलवार को 185 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया जिनमें से 150 ने बीकॉम ऑनर्स में और 35 ने अर्थशास्त्र ऑनर्स में प्रवेश लिया। हिंदू कॉलेज में पहली कटऑफ के आधार पर करीब 100 छात्रों ने प्रवेश लिया। रामजस कॉलेज में मंगलवार को 125 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।

दक्षिणी परिसर में मौजूद आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज में पहले दिन 55 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इस दौरान सबसे अधिक भौतिक शास्त्र ऑनर्स और राजनीतिक शास्त्र ऑनर्स में दाखिले हुए। इसके अलावा कॉलेज में अर्थशास्त्र ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स और कंप्यूटर साइंस में भी दाखिले हुए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानतोष कुमार झा ने बताया कि पहली कटऑफ के आधार पर पहले दिन अच्छे दाखिले हुए। कॉलेज ने छात्रों और अभिभावकों की मदद के लिए खास इंतजाम किए हुए हैं। इंद्रप्रस्थ (आइपी) कॉलेज फॉर वुमन में पहले दिन करीब 50 छात्राओं ने प्रवेश लिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ बबली मोइत्रा सराफ ने बताया कि पहले दिन कुछ कम दाखिले हुए। लोग अभी दिल्ली के बाहर से आ रहे हैं और अगले दो दिनों में दाखिलों की संख्या में इजाफा होगा। लक्ष्मीबाई कॉलेज में मंगलवार को 11 छात्राओं ने दाखिला लिया। आर्यभट्ट कॉलेज में पहली कटऑफ के आधार पर कुल 30 दाखिले हुए जिनमें से 9 अर्थशास्त्र ऑनर्स में हुए। इसी तरह राजधानी कॉलेज में 21 और श्री अरविंदो कॉलेज में 31 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। सुबह एक साथ वेबसाइट पर अधिक संख्या में आए विद्यार्थियों की वजह से थोड़ी देर के लिए इसकी रफ्तार धीमी हो गई थी। जल्द ही यह स्थिति संभल गई।

पंचकूला क्षेत्र के विद्यार्थियों को हुई परेशानी

सीबीएसई के पंचकूला परिक्षेत्र के छात्रों को डिजिटल अंकपत्र से अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रामजस कॉलेज में मंगलवार को कई छात्र डिजिटल अंकपत्र के आधार पर दाखिला लेने पहुंचे थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने दाखिला नीति का हवाला देते हुए ऐसे छात्रों को दाखिला देने से मना कर दिया और उनसे अंकपत्र की मूल प्रति लाने को कहा। कॉलेज प्रशासन के इस जवाब से छात्र और अभिभावकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि बाद में कॉलेज ने सब से शपथ पत्र लेते हुए अंकपत्र जमा कराने के लिए दस दिन की मोहलत दी।