जामियानगर इलाके में 15 साल की एक किशोरी के साथ इलाके के एक किशोर ने बलात्कार किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोरी के साथ लंबे समय से आरोपी छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर परिजनों ने किशोरी का स्कूल जाना बंद करवा दिया था। बाबजूद इसके आरोपी ने अश्लील वीडियो की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।
सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले आरोपी ने दोबारा किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और अपने साथियों के साथ भी हमविस्तर होने की धमकी दी। किशोरी की तबियत खराब होते देख जब घरवालों के पूछे जाने पर मामला प्रकाश में आया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। रनहोला में भी नाबालिग के साथ पड़ोसी किशोर ने किया बलात्कार
रनहोला इलाके में भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। छठी कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसे अपने एक दोस्त के घर बुलाकर बलात्कार किया। मामले के उजागर होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस को उसके साथी की तलाश जारी है।
