दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में तय सीमा से अधिक गति से चलती पाई गई और यातायात पुलिस ने इसके चालक पर जुर्माना कर दिया।

खजूरी खास चौक पर इंटरसेप्टर वाहन में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने 12 जून की शाम कार को तय सीमा से अधिक गति से दौड़ते देखा। इस पर उन्होंने अगले जंक्शन को संदेश भेजकर कार रोकने को कहा।

यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कार में मौजूद थे जिसे यातायात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और 400 रूपये का चालान काट दिया।’’

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) मुकेश चंद्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाई।