दिल्ली में एक शख्स की पुलिस स्टेशन में हत्या की वारदात हुई है। मामला दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक एक शख्स पर थाने में ही फाइल क्लिप से वार कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। मारे गए शख्स का नाम अनिल है। वारदात सोमवार(21 अगस्त) की रात को हुई। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को अनिल की बेटी का जन्मदिन था। जश्न के लिए सभी मेहमान इकट्ठा हुए थे। तभी पड़ोसी विशाल, अनिल के घर पहुंचा। जन्मदिन के मौके पर उसने अनिल से शराब पिलाने को कहा। अनिल ने जब इससे इंकार कर दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई और कुछ देर बार मार-पीट भी। झगड़ा होता देख अनिल की पत्नी ने पुलिस को मामले की खबर की और दोनों को अंबेडकर नगर थाना ले जाया गया।
इसके बाद पुलिस स्टेशन में भी दोनों उलझ पड़े और फिर मार-पीट बढ़ गई। इसी दौरान विशाल ने कथित तौर पर एक तेज धार फाइल क्लिप से अनिल पर कई बार वार किया। इलाज के लिए अनिल को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। वहीं आरोपी विशाल को भी कई गंभीर चोटे आईं लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। 35 साल का अनिल ड्राइविंग करता था। खबर के मुताबिक इस मामले में कुछ पलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दक्षिण पूर्व की डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, “स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) का ट्रांस्फर डिस्ट्रिक्ट लाइन में कर दिया गया है और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया गया है।” अनिल की पत्नी का आरोप है कि क्लिप से हमला करने के बाद विशाल लगातार उसे पीटता रहा।
बता दें दिल्ली में रविवार (20 अगस्त) को भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। करावलनगर इलाके की शिव विहार कॉलोनी में रविवार शाम को एक युवक ने घर में घुसकर मकान मालकिन के सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी। आरोपी महिला का पूर्व किरायादार है। वह महिला के कुंडल और घर में रखी नकदी लेकर फरार हो गया था।
