जेल से जमानत पर छूटे पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर नीतीश को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताने वाले बयान पर सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि शहाबुद्दीन ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने कोई ऐसी बात नहीं की है, ये कहा कि लालू जी नेता हैं। इस बात से नीतीश जी को कोई तकलीफ नहीं है। बता दें कि शहाबुद्दीन ने जेल से निकलने बाद कहा था कि लालू यादव मेरे नेता है, नीतीश कुमार नहीं। उन्होंने नीतीश को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया था। शहाबुद्दीन के अलावा आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था।

गौरतलब है कि सीवान से चार बाद सांसद रहे शहाबुद्दीन ने कहा, ‘मेरे लिए लालू प्रसाद नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं।’ उन्होंने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए साफ किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। राजद की राष्ट्रीय समिति के सदस्य शहाबुद्दीन को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद का करीबी समझा जाता है। नीतीश कुमार के 2005 में सत्ता में आने के बाद शहाबुद्दीन के खिलाफ कई लंबित मामले फिर से खोले गए और उन्हें जेल भेज दिया गया।

READ ALSO: RJD उपाध्यक्ष बोले- नहीं चाहते थे नीतीश कुमार को CM बनाना, महागठबंधन के चलते मानना पड़ा फैसला

वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि वह नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी नहीं थे। नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला महागठबंधन के नेताओं का था, इसलिए मैंने फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था।

READ ALSO: तेजस्वी यादव बोले- PM पद के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा सक्षम हैं नीतीश कुमार

आरजेडी के अंदर से नीतीश कुमार के विरोध में उठ रही आवाजों का बिहार के मुख्यमंत्री ने रविवार को मुंहतोड़ जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कोई परवाह नहीं है कि कौन उनके बारे में क्या कहता है और वह इस पर प्रतिक्रिया देना जरुरी नहीं समझते हैं। बिहार की जनता ने मुझे समर्थन और जनादेश दिया है।


Top 5 News: Cauvery Water Dispute, Akhilesh… by Jansatta