दिल्ली पुलिस में सालों से हो रही मांग अब पूरी होते हुए दिख रही है। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने महीने भर से कम समय में ही इस तरह से पुलिसवालों का दिल जीत लिया है। पुलिस सचिवालय की स्थापना से लेकर प्रत्येक शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की समस्याओं के लिए ‘ओपन हाउस’ की उनकी कवायद से दिल्ली पुलिस अराजपत्रित सेवानिवृत्त अधिकारी संघ की बांछे खिल रही हैं। संघ को उम्मीद बंधी हैं कि आयुक्त अस्थाना अपनी कलम से ऐसी लकीर खींच देंगे जिसके लिए अराजपत्रित पुलिसवाले सालों से सरकार, कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पुलिसकर्मियों के परिवार की तरफ से इस बाबत एक मांगपत्र दिया जा चुका है जिनमें दस, बीस और तीस साल वाला प्रोन्नति, जोखिम भत्ता जैसी कुछ न्यायोचित मांगें शामिल हैं।
– बेदिल