सफदरजंग एंक्लैव इलाके में मां के साथ रह रही 25 साल की एक युवती ने खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने कोई पत्र लिख कर नहीं छोड़ा है पर शुरुआती जांच में उसकी कद कम होने के कारण शादी से कई लड़कों के इनकार की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के मुताबिक हुमायूपुर में सिलाई का काम करने वाली पीड़ित युवती का कई सालों से शादी का रिश्ता बनता था और बाद में टूट जाता था। उसका कद सामान्य से कम था। वह इस बात से दुखी रहती थी। मां ने उसे कई बार समझाया था पर वह अपने दुख को बयां नहीं कर कुंठित रहती थी। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब आठ बजे मां बाहर थी तभी उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस उसके रिश्तेदारों और पड़ोसी से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। उधर रोहिणी में भी एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सीमा नाम की यह महिला पुष्पांजलि एंक्लैव में बच्चे और पति के साथ रहती थी। रोहिणी में उसका मायके था। सीमा वर्मा मायके आई थी। रविवार को परिवार के लोग बाजार गए थे तभी उसने फांसी लगा ली। लौटके परिवार वाले आए तो उसे लटका देखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जाफराबाद और हर्ष विहार में भी दो लोगों की खुदकुशी की खबर है। जाफराबाद में 35 साल के दीपक ने पत्नी और बच्चे की गैर मौजूदगी में जहां फांसी लगा ली वहीं हर्ष विहार में 23 साल की रूपा नाम की महिला ने शनिवार रात अपनी जान दे दी। रूपा बीए तक पढ़ी थी। मरने से पहले उसने कोई पत्र लिखकर नहीं छोड़ा है जिससे मामला संदिग्ध बन हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

