भूतों को बुलाने वाले गौरव तिवारी की मौत के बारे में नई बात सामने आ रही है। अब पता लगा है कि गौरव ने वैवाहिक जीवन में कलह की वजह से सुसाइड किया था। पुलिस के मुताबिक, 32 साल के गौरव की हाल ही में शादी हुई थी। अपने काम की वजह से गौरव अक्सर घर लेट आया करते थे। इस वजह से उनकी पत्नी नाराज रहती थी। गौरव के पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सुसाइड से एक रात पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था क्योंकि उस रात भी गौरव लेट आए थे।
कमाई कम होने पर भी सुनाते थे घरवाले: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ चुकी है कि गौरव का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था। इसके अलावा गौरव की कमाई कम होने की वजह से भी घर में अशांति रहती थी।
इससे पहले सोमवार (11 जुलाई) को पुलिस ने डॉक्टरों की एक टीम गौरव के घर पर भेजी थी। उन्होंने उस बाथरूम की छानबीन की जिससे गौरव की बॉडी मिली थी। छानबीन और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस और डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे थे कि गौरव ने बाथरूम में लगी खुंटी से लटककर आत्महत्या की थी। पुलिस को वहां से एक कपड़ा भी मिला था।
आत्महत्या से पहले नॉर्मल थे गौरव: मौत से कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने ई-मेल चेक किए थे। उन्होंने फेसबुक पर अपने फैन्स को जानकारी भी दी थी कि Youth Incorporated magazine के कवर पेज पर उन्हें दिखाया जाएगा।
पिता ने कही थी भूत की बात: पूछताछ के दौरान गौरव के पिता ने कहा था कि गौरव को कोई बुरी आत्मा अपनी तरफ खींच रही थी। पत्नी ने भी बताया था कि गौरव ने किसी आत्मा द्वारा परेशान करने की बात उनसे शेयर की थी।
Read Also: जानिए कौन थे गौरव तिवारी और क्यों करते थे भूतों का पीछा
Read Also: भारत के फेमस Paranormal investigator गौरव तिवारी की रहस्यमयी मौत, भूतों की करते थे खोज
Read Also: ‘भूतों को ढूंढने वाले’ गौरव तिवारी की मौत के राज से उठा पर्दा, सामने आया सच