आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके कुछ समर्थकों पर बुधवार (26 अक्टूबर) को एफआईआर दर्ज की गई। यह FIR दिल्ली के जामिया नगर थाने में दर्ज की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अमानतुल्ला खान ने 16 और 17 अक्टूबर की रात को उसके ऊपर हमला किया था। हालांकि, हमला क्यों किया गया यह फिलहाल साफ नहीं है।

गौरतलब है कि अमानतुल्लाह के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पार्टी ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। विधायक खान ने पत्र में लिखा था मुझे और मेरे परिवार को तरह-तरह के झूठे आरोप लगाकार फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि वे पूरे मन से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को उनकी ईमानदारी और लगन पसंद नहीं आ रही है।