11 सितंबर।दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले ही कई मंत्रियों और विधायकों की कारगुजारी से जूझ रही आप के एक और विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा डालने और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज कराया है। जिले के पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को दर्ज हुई इस शिकायत की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर विधायक और उनके समर्थकों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बीते शनिवार को ही ओखला के आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

पुलिस के मुताबिक, 9 सितंबर को मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ एक जेसीबी मशीन लेकर एम्स पहुंचे और चारदीवारी पर लगी फेंसिंग हटाने लगे। वहां मौजूद गार्डों ने जब उन्हें बताया कि यह सरकारी संपत्ति है और यहां इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती तो सोमनाथ और उनके समर्थकों ने गार्डों के साथ मारपीट की। इस वारदात में छह सिक्योरिटी गार्डों का मेडिकल कराने के बाद उनका बयान रिकार्ड किया गया है। पुलिस का कहना है कि विधायक और उनके समर्थकों की वारदात में संलिप्तता की जांच की जाएगी और फिर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। पुलिस ने एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर 323, 186, 354 (गैर जमानती) के साथ 147 व सेक्शन तीन, चार पीडीपीपी एक्ट के तहत हौज खास थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा का मामला भी चल रहा है। उनकी पत्नी ने यह मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि भारती ने उन्हें पालतू कुत्ते से कटवाया और मारपीट भी की। इस मामले में वे काफी दिनों तक फरार भी रहे थे। इस मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। भारती के खिलाफ पिछले महीने एक अन्य महिला ने बदतमीजी करने की शिकायत दर्ज कराई थी और साकेत पुलिस थाने में आइपीसी की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोमनाथ के खिलाफ दर्ज मामला आप की मुश्किलें और बढ़ा सकता है। इससे पहले शनिवार को ही ओखला के विधायक अमानुतल्लाह खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन पर उनकी एक रिश्तेदार महिला ने ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अभी पार्टी स्तर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके अलावा हाल ही में आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को एक महिला शिकायत पर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके संदीप कुमार की सीडी सामने आने की बात कही थी और उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था।