रिश्वत मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार (19 जून) को आत्महत्या कर ली। बता दें, बीके बंसल को सीबीआई ने 16 जुलाई को 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक होटल में रंगे हाथों पकड़ा था। अभी वे सीबीआई की हिरासत में हैं। बीके बंसल के साथ ही तीन अन्यों को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। बंसल को पिछले साल ही कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक के रूप में प्रमोट किया गया था।

बीके बंसल की पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा का शव उनके मधु विहार स्थित घर में फंखे से लटका हुआ मिला है। हालांकि, अभी उनके सुसाइड के पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है।

सीबीआई अधिकारियों का दावा था कि बंसल पिछले कुछ दिनों से मुंबई की एक फार्मा कंपनी से डील कर रहे थे। उसने कथित तौर पर कंपनी से रिश्वत मांगी थी।