दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में रविवार सुबह दस बजे के करीब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश और पुलिस के दो जवान घायल हो गए। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों संजय उर्फ जार्ज, फरमान हुस्सैन, सनी उर्फ राहुल, सुधीर उर्फ काला और विजय उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो पिस्तौलों सहित तीन अत्याधुनिक हथियार, चार जिंदा कारतूस, छह खोखे बरामद किए गए। इनकी साजिश एक प्रापर्टी डीलर को लूटने की थी। इन बदमाशों के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले दिल्ली के कई क्षेत्रों में दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाहरी दिल्ली सुल्तापुरी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ खतरनाक बदमाश इस इलाके में आने वाले हैं। उनकी साजिश रोहिणी सेक्टर-24 में आइसीआइसीआइ बैंक के पास एक प्रापर्टी डीलर को लूटने की है। इस पर पुलिस ने सूचना में बताए ठिकाने पर अवरोधक लगा कर गाड़ियों की जांच शुरू कर दी। रिठाला मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक कार को संदिग्ध हालात में आते देखा तो उसे रुकने का इशारा किया।
इस पर कार में सवार बदमाश पुलिस पर गोलीबारी कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। मुठभेड़ में दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान और दो बदमाश घायल हो गए। इसी दौरान कुछ बदमाश फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जिसमें तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार बदमाशों में सुधीर उर्फ काला भी है। इन सभी बदमाशों को दबोचने के बाद जब पता किया गया तो इनके खिलाफ कनाट प्लेस, कमला मार्केट, दिल्ली कैंट, सरस्वती विहार, शकरपुर, शालीमारबाग, तिलक नगर, पश्चिम विहार, सुभाष प्लेस, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, प्रेमनगर किराडी, मंगोलपुरी, विकासुपरी, डिफेंस कालोनी, आनंद पर्वत, नांगलोई, सदर बाजार, प्रीत विहार आदि कई थाने में विभिन्न वारदातों के मामले दर्ज पाए गए।
रोहिणी का यह पूरा इलाका आवासीय परिसरों से भरा है। इसलिए पुलिस ने इस आपरेशन को गुप्त रूप से अंजाम दिया ताकि आम लोग प्रभावित भी न हों और बदमाश गिरफ्त में आ जाएं। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप को गोली लगी जबकि दो अपराधी सुधीर और विजय भी घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Rohini (Delhi) Encounter: 5 People have been arrested by the police. pic.twitter.com/IOPFNUGIBD
— ANI (@ANI_news) August 21, 2016
UPDATE: Two policemen and 2 criminals injured in an encounter between police and criminals in Sector 24, Rohini (Delhi), encounter underway.
— ANI (@ANI_news) August 21, 2016