Delhi Excise Policy: दिल्ली में अब नई शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप आमने-सामने हैं। केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के तहत घोटाले किए गए हैं, अब इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश एलजी ने कर दी है। एलजी के इस फैसले के बाद से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि जल्द ही केजरीवाल के मंत्री तिहाड़ में होंगे। केजरीवाल सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और बीजेपी पर जमकर पलटवार किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले सावरकर की औलाद हैं, आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने से नहीं डरते हैं।

बीजेपी ने क्या कहा- बीजेपी के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- “आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार कट्टर बेईमान सरकार है। यह शिकायत मैंने सीबीआई को, एलजी को एक्साइज पॉलिसी के ऊपर दी थी। आज गवर्नर साहब ने जो सीबीआई जांच की सिफारिश की है, उसके लिए मैं बधाई देता हूं देश और दिल्ली के लोगों को। केजरीवाल के मंत्री और जिन जिन लोगों ने पैसा लिया था, बहुत जल्द तिहाड़ जेल में होंगे।”

दिल्ली प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा- “बहुत सारा भ्रष्टाचार हुआ है और ये सब भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल की देखरेख में हुआ है एक्साइज पॉलिसी के अंदर।”

केजरीवाल ने क्या कहा- एलजी के आदेश के बाद खुद सीएम केजरीवाल मैदान में उतरे और सिलसिलेवार तरीके से बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा- “सीबीआई जल्द ही एक फर्जी केस में सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। अब देश में नया सिस्टम लागू हो गया है। पहले तय किया जाता है किसे जेल भेजना है, फिर उसके खिलाफ फर्जी केस बनाया जाता है।”

जेल जाने की बात को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी को सावरकर की याद दिला दी। उन्होंने कहा- “तुम्हें जेल से डर लगता होगा। तुमलोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हमें जेल से डर नहीं लगता। हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए।”