बेखौफ बदमाशों ने पूर्वी दिल्ली के व्यस्त कल्याणपुरी इलाके के खिचड़ीपुर मेन मार्केट में शनिवार शाम एक किराना कारोबारी को लूटने आए बदमाशों ने अंधाधुंध गोली चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। दिन दहाड़े हुई इस गोली बारी में व्यापारी पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। अचानक चली गोलियों से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने साहस दिखाकर बदमाशों पर पथराव कर दिया। लूटपाट कर भाग रहे आधा दर्जन बदमाशों में से एक को भीड़ ने मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। बाद में उसकी जमकर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान 23 साल के कार्तिक के रूप में हुई है। उसके पास से मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घायल व्यापारी भोमराज, उसके बेटे मोहित, एक राहगीर अशोक व एक अन्य को लालबहादुर शास्त्री व गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक खिचड़ीपुर मेन मार्केट में भोमराज व उनके बेटे मोहित की किराना की थोक की दुकान है। रविवार शाम करीब पांच बजे पिता-पुत्र दुकान पर बैठे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों से लूटपाट शुरू कर दी। दुकान पर मौजूद लोगों के विरोध पर बदमाशों ने गोलियां चला कर दहशत फैलाने की कोशिश की। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने गोली चला कर भागने की कोशिश की।

गोली भोमराज, मोहित व दुकान पर खड़े अशोक को लगी। वहीं हवाई फायरिंग के दौरान छत पर खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। जब बदमाश भागने लगे भीड़ उन पर टूट पड़ी। लोगों ने छतों से बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए एक राहगीर ने अपनी कार से बदमाश की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से एक बदमाश मोटरसाइकिल के साथ नीचे गिरा तो लोगों ने तुरंत उसे दबोच लिया। जबकि बाकी पांच बदमाश मौके से बहुमूल्य सामान और नगदी लेकर फरार हो गए। भीड़ ने पकड़े गए आरोपी की जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के
हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी कार्तिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर बाकी आरोपियों की पहचान भी कर ली है। कई टीमें उनकी तलाश में लगा दी गई हैं।