दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंके जाने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, उप-राज्यपाल के आवास के बाहर सिसोदिया पर किसी शख्स ने स्याही फेंकी है। सिसोदिया हाल ही में विवादित फिनलैंड ट्रिप से लौटे हैं और वे दिल्ली में डेंगू-चिकुनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर एलजी से मुलाकात करने पहुंचे थे। जंग ने उन्हें फिनलैंड ट्रिप छोड़कर दिल्ली लौटने को कहा था। वे बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे कि एक शख्स ने उनपर स्याही फेंक दी। एएनआई के मुताबिक, इंक फेंकने वाले शख्स का नाम ब्रजेश शुक्ला है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसने कहा- ”वह (सिसोदिया) हमारे पैसाें पर विदेश जा रहा है और दिल्ली के लोग झेल रहे हैं।” वहीं सिसोदिया ने इसे कांग्रेस-बीजेपी की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही है, राजनैतिक झुकाव वाले लोग स्याही फेंकने में व्यस्त है।सिसोदिया एलजी से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे, केजरीवाल रविवार को ही बेंगलुरु से अपनी गले की सर्जरी कराकर लौटे हैं।
शनिवार (17 सितंबर) को एम्स, भोपाल में खराब सुविधाओं के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा पर एम्स भवन से बाहर निकलते वक्त किसी व्यक्ति ने स्याही फेंक दी थी। इससे पहले, आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एक सभा के दौरान स्याही फेंकी गई थी।
[jwplayer IIELQm3j]
He is going abroad on our money and people of Delhi are suffering: Brajesh Shukla, who threw ink at Manish Sisodia pic.twitter.com/k1fUbHDXDw
— ANI (@ANI) September 19, 2016