दिल्ली में शनिवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को 461 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में लगभग 100 केस ज्यादा हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 366 केस दर्ज किए गए थे।
शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। आज दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.33 प्रतिशत हो गई है। आज के मामलों को मिलाकर दिल्ली में कुल कोविड मामलों की संख्या 18,68,033 हो गई है। इसके अलावा आज 269 मरीज कोरोना से ठीक भी हो गए हैं। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या 18,40,611 हो गई। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना से 26,160 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 9,508 लोगों ने कोराना वैक्सीन ली है।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार अलर्ट है और हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। सिसोदिया ने कहा- “फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है, कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हम सतर्क हैं। एलएनजेपी अस्पताल में सिर्फ छह कोविड मरीज हैं। हमने स्कूलों में मामले पाए जाने पर एसओपी का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। उस स्थिति में विशेष वर्ग या विंग बंद रहेगा”।
सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। सरकार की ओर से कहा गया है- “दिल्ली सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। हमने अपने स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।”
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी निगरानी बढ़ा दी है। जिलों में अलर्ट जारी किए हैं और जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी हो रही है। वहीं डीडीएमए ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 20 अप्रैल को एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में मास्क लगाने और जुर्माने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।