भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की हत्या को हिला देने वाला और भयावह बताया। उन्होंने हत्यारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। मनोज तिवारी ने शनिवार (3 फरवरी) को अंकित के परिवार वालों से मुलाकता की। मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अंकित के पिता से मुलाकात की है। मनोज तिवारी ने अंकित के कत्ल को पूर्वनियोजित तरीके से की गई पेशेवर हत्या करार दिया है। मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ” अंकित सक्सेना के पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिला, परिवार ने अंकित की मां के लिए तुरंत मेडिकल सहायत मांगी, जिसे मुहैया करा दिया गया है, यह सड़क पूर्वनियोजित तरीके से की गई पेशेवर हत्या थी। दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फास्टट्रैक बेसिस पर चार्जशीट फाइल करने का भरोसा दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि अंकित के परिवार ने अपने घर के कमाने वाले एकमात्र सदस्य को खो दिया है इसलिए उनके परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए।
He didn’t go to any girl’s house. Communal angle shouldn’t be given to organised crime. His family has lost their only earning member & so I want a compensation of Rs 1 cr for them: Delhi BJP chief Manoj Tiwari after meeting family of Ankit, photographer killed in Khyala on Feb 1 pic.twitter.com/qrGikvzpZK
— ANI (@ANI) February 3, 2018
Met father and other members of #AnkitSaxena . Family demanded medical help immediately for Ankit’s Mother, arranged.
It was Preplanned professional killing on road..#JusticeForAnkit @DelhiPolice has arrested 4 accused and assured filling of chargesheet on fasttrack basis. pic.twitter.com/6cJ7aWdMFy— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 3, 2018
मनोज तिवारी ने कहा कि अंकित किसी लड़की के घर नहीं गया था। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध को साम्प्रदायिक हिंसा का नाम नहीं दिया जाना चाहिए। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इससे पहले भी ट्वीट किया था और कहा था कि अंकित सक्सेना की जघन्य हत्या से वह सदमे और दहशत में हैं। मनोज तिवारी ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। तिवारी ने यह बयान दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में गुरुवार रात को ऑनर किलिंग के संबंध में अंकित सक्सेना की हत्या के एक दिन बाद दिया है।
अंकित सक्सेना को कथित रूप से उस युवती के परिजनों ने मार दिया, जिसके साथ वह रिलेशनशिप में था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, “युवती का परिवार इस संबंध के खिलाफ था, क्योंकि युवक दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता था और उसे संबंध खत्म करने की चेतावनी कई बार दी गई थी।”