दिल्ली में खुद के आशियाने का सपना देख रहे लोगों को लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने फेज-4 के लिए 5500 फ्लैटों की स्कीम लॉन्च की है। इसके लिए शुक्रवार यानी 30 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस स्कीम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे। डीडीए के ये फ्लैट दिल्ली में जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं। इस स्कीम के सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज हैं। इनमें से 900 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए होंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डीडीए की स्कीम के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये देने होंगे नॉन रिफंडेबल होंगे। आवेदन के बाद आपको सैंपल फ्लैट देखने के लिए आपकी पसंद से 4-5 दिन का समय दिया जाएगा। इसमें आप मौके पर जाकर फ्लैट देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
फ्लैट की कितनी होगी कीमत
डीडीए की इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये होगी। वहीं एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये है। EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
वहीं LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है। बुकिंग अमाउंट देने के बाद डीडीए की ओर से डिमांड लेटर जारी किया जाएगा। आवेदकों को 60 पैमेंट के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा। अगर इस दौरान कोई पैमेंट जमा नहीं करता है तो उसे ब्याज के साथ पैमेंट जमा करने के लिए 30 दिन का और समय दिया जाएगा।