दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना का ड्रॉ गुरुवार (30 नवंबर) निकाला जा रहा है। शहरी निकाय को इसके लिए 46,000 आवेदन मिले थे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर में विभिन्न आय वर्गों के लिए 12,617 फ्लैट की पेशकश कर रहा है। इस आवासीय योजना की शुरुआत 30 जून को हुई थी। फॉर्म जमा करने की विस्तारित अंतिम तारीख तक 90,000 फॉर्म बिके थे। डीडीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर को समाप्त हो गई थी और 46,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। फॉर्म में किसी तरह के सुधार की आखिरी तारीख 10 नवंबर थी।

फ्लैट्स को चार आय श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें से उच्‍च आय वर्ग (HIG) में 85, मध्‍य आय वर्ग (MIG) में 403, निम्‍न आय वर्ग (LIG) में 11,757 और जनता श्रेणी में 372 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। कुल फ्लैट्स में से करीब 10,000 तीन साल पहले 2014 में आई हाउजिंग स्‍कीम के हैं, जिनपर कब्‍जा नहीं लिया गया। वहीं 2,000 फ्लैट्स खाली पड़े हुए हैं। ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

ड्रा लाइव देखें:

अगर खरीदार ने ड्रॉ से पहले अप्लिकेशन जमा कर दी है तो उसकी रजिस्ट्रेशन फीस से कोई राशि नहीं काटी जाएगी। हालांकि ड्रॉ के बाद और डिमांड लेटर से पहले अप्लिकेशन जमा करने पर 25 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस जब्त हो जाएगी। इसके अलावा अगर डिमांड लेटर जारी होने के 90 दिन के भीतर ले लिया जाता है तब रजिस्ट्रेशन फीस का 50 फीसदी हिस्सा जब्त हो जाएगा, जबकि समय सीमा खत्म होने के बाद पूरी रजिस्ट्रेशन फीस जब्त हो जाएगी।