पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को गुरुवार को आधी रात के करीब 2 बजे वी3एस मॉल के बाहर अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय विशाल सूरी अपने दो दोस्तों के साथ मॉल के समीप बनी एक दुकान से खाना लेने के लिए गया था। ये तीनों युवक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर खाना लेने गए थे।

सूरी ने कार को मॉल के बाहर खड़ा कर दिया। उसके दोनों दोस्त खाना लेने चले गए और वह कार में ही बैठा रहा। कुछ ही देर में वहा एक अन्य गाड़ी आकर रुकी और उसमें बैठे अज्ञात हमलावरों ने सूरी पर गोली चलाना शुरु कर दिया। हमलावरों ने सूरी पर तीन 3 राउंड फायरिंग की और वे वहां से भाग खड़े हुए। गोलियों की अवाज सुनते ही सूरी के दोस्त कार की तरफ भागे तो उन्होंने देखा कि सूरी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस सूरी के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

इस पर बात करते हुए पूर्वी दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमीश्नर ओमवीर सिंह ने कहा कि सूरी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और हो सकता है कि इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश हो। उन्होंने कहा कि हमने जांच शुरु कर दी है और बहुत ही जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दाबिश दे रही है। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर उत्तर प्रदेश के नंबर वाली कार में आए थे।