दिल्ली और एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण की एक नई वजह सामने आई है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जम्मू कश्मीर में जंगलों में लग रही आग की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में तीन जंगलों में आग लग चुकी है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली और एनसीआर में होने वाली धुंध में उसका भी योगदान है। इंडिया टाइम्स की खबर के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाएं धुएं को उड़ाकर दिल्ली की तरफ ले आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के जंगलों में लगी आग में लगभग 10 हजार से ज्यादा पेड़ जल चुके हैं। खबर के मुताबिक, पहली आग सबसे बड़े पैमाने की थी। हालांकि, बाद में लगी दोनों जगहों की आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। वहां के गांववालों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए सरकार की तरफ से वक्त पर कदम नहीं उठाए गए थे। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रदूषण के लिए वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, फेक्ट्री के धुंए के साथ-साथ जंगलों का भी एक अहम रोल है।
खबरों की मानें तो दिल्ली में प्रदूषण ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिवाली के बाद लगातार सात दिन से राजधानी में अबतक इतना धुआं, धूल व कुहासा छाया रहता है कि दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ रही हैं। दिल्ली के लगभग 1,800 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पड़ोसी राज्यों में फसलें जलाए जाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। फसलों को जलाए जाने से उठा धुआं एक जगह ठहर गया है। उन्होंने फसलों को जलाए जाने से रोकने के लिए किसानों को इंसेंटिव दिए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही एक रिपोर्ट ऐसी भी आई थी जिससे कश्मीर के जंगलों में लगने वाली आग को भी दिल्ली में हो रहे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=gN4a9u65CiU
Emergency measures are need; Instead of politicising Delhi's pollution issue, we need to solve it together: CM Arvind kejriwal #DelhiSmog pic.twitter.com/aiF86LbBsG
— ANI (@ANI) November 6, 2016
