जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मानसून सत्र की छूटी पढ़ाई के लिए सोमवार से कक्षाएं शुरू होंगी। प्रशासन ने शीतकालीन सत्र के पंजीकरण के लिए तीन दिन और बढ़ा दिए हैं। अब विद्यार्थी 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकेंगे। वहीं, जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी और कुलपति को नहीं हटाया जाएगा तब तक पंजीकरण और कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।
रविवार शाम छह बजे तक 4,300 से अधिक विद्यार्थी शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण करा चुके थे। जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने बताया कि मानसून सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सोमवार से सभी स्कूलों में कक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रविवार को सभी केंद्रों और स्कूलों के शिक्षकों के साथ हमारी बैठक हुई।
रजिस्ट्रार ने सभी विद्यार्थियों से भी कक्षाओं में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कक्षाओं के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और उनके सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। जेएनयू छात्र संघ के महासचिव सतीश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से मानसून सत्र की कक्षाएं सोमवार से शुरू करने का एलान किया गया है लेकिन छात्र संघ की ओर से इन कक्षाओं के बहिष्कार की भी अपील की गई है। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक प्रशासन के साथ असहयोग चलता रहेगा।
जेएनयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (मूल्यांकन) मनोज कुमार मनुज की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन सत्र के पंजीकरण की तिथि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। परिपत्र के मुताबिक, इस दौरान पंजीकरण करने वाले विद्यार्थियों से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, छात्र संघ के महासचिव ने बताया कि शनिवार को छात्र संघ की ओर से कहा गया था कि क्योंकि पंजीकरण शुल्क में कोई वृद्धि नहीं हुई है, इसलिए पंजीकरण कराने पर विचार किया जा सकता है।
लेकिन रविवार को विद्यार्थियों के साथ हुई छात्र संघ की बैठक में यह तय किया गया कि हम पंजीकरण का बहिष्कार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पंजीकरण के लिए तीन दिन बढ़ाए हैं, लेकिन इन्हें 30 दिन भी बढ़ाने पड़ सकते हैं क्योंकि कोई भी विद्यार्थी पंजीकरण नहीं करा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक छात्रावास की नई नियमावली और बढ़ा शुल्क वापस नहीं होता है और प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को उनके पद से नहीं हटाया जाता है, तब तक यह बहिष्कार जारी रहेगा। जेएनयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि पिछले एक-दो दिन में पंजीकरण में काफी तेजी आई है और रविवार शाम छह बजे तक करीब आधे विद्यार्थियों ने शीतकालीन सत्र के लिए आॅनलाइन पंजीकरण करा लिया था। उन्होंने बताया कि 4300 से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले तीन दिनों में सभी विद्यार्थी पंजीकरण करा लेंगे।

