दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित गुफा वाले माता के मंदिर से 23 जून की शाम माता का मुकुट और हार चोरी हो गया था। इसकी कीमत लाखों रुपए थी। मंदिर के पुजारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में नीली टी-शर्ट पहने एक लड़का चोरी करता दिखा, इसके बाद से ही पुलिस ने चोर को खोजने में जुट गई।

चोरी किए गए मुकुट और हार की कीमत लाखों रुपए थी।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 23 जून को एनएफसी स्थित माता मंदिर से भगवान का मुकुट और गले का हार चोरी हो गया था। इस पर एसीपी एनएफसी अनिल कुमार की देखरेख व थाना एनएफसी के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हेड कास्टेबल पुष्पेंद्र व ललित और कास्टेबल धरमवीर व नितिन की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई।

अब पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पहचान डेविड प्रधान के रूप में हुई है,। फाइव स्टार होटल में कुक रहे इस युवक से लाखों की कीमत का हार और मुकुट भी बरामद हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=1uyB-zsQJWc