दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला एक बच्चे को पीटती हुई दिख रही है। खबरों के मुताबिक, महिला अपने ही बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर रही है। वह बच्चा जिसकी पिटाई की जा रही है वह कुल 18 महीने का है। यह वीडियो घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। महिला के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला के खिलाफ उसकी सास ने ही शिकायत करवाई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चे को चांटे, लात, घूसे मारती है। वह बच्चे को जमीन पर फेंककर उसपर बिना रुके उसे कई बार अपनी लात से मारती दिख रही है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गीता कॉलोनी के एसएचओ को एक पत्र लिखकर महिला के खिलाफ केस रजिस्टर करने को कहा था। पत्र में महिला के खिलाफ केस रजिस्टर करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही स्वाति ने ट्वीट किया था, ‘मां के ऐसे बर्ताव को देखकर मैं हैरान रह गई हूं। मैं इस तरीके से किसी जानवर को भी नहीं पीट सकती जिस तरीके से वह मां अपने 1.5 साल के बच्चे को पीट रही है। उसकी मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए।’

वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूसरी महिला आकर उस बच्चे को बचाती है और वहां से लेकर चली जाती है। दिल्ली महिला आयोग को उस महिला की सास से एक शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया था कि उसकी बहू अपने बच्चे को लगातार पीटती रहती है। फिर जब स्वाति ने अपनी टीम को वहां भेजा। वहां पर महिला के पति की बहन ने उस टीम को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपी जिसमें वह महिला बच्चे को पीटती दिख रही थी।

देखिए वीडियो-