बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार की सुबह कार में आग लगने से दो बच्चियां झुलस गर्इं। दो और तीन साल की दोनों बच्चियां रोजाना की तरह कार के भीतर खेल रही थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोनों बहनें रोज कार में खेलती थीं। उनकी दादी घर के भीतर थी और माता-पिता बाहर गए हुए थे।

उन्होंने कहा कि मामले में कोई गड़बड़ी होने की आशंका नहीं है क्योंकि कार मकान के आहाते में खड़ी थी। संदेह है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम इसका विश्लेषण कर रही है। अधिकारी ने कहा, दादी बच्चियों का रोना नहीं सुन सकी। उन्होंने कार से आग की लपटें उठती देखीं और लोगों से मदद मांगी। दोनों बच्चियां 50 फीसद तक जल गई हैं और फिलहाल सफदरजंंग अस्पताल में अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उन्हें पौने दस बजे कार मेंं आग लगने की सूचना मिली। दमकल गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बच्चियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा, आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।