परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) द्वारा बड़ी संख्या में 1000 और 500 रुपए के नोट के रूप में राजस्व जमा किए जाने की रिपोर्ट के मद्देनजर जांच के आदेश दिए हैं। रपटों के मुताबिक, डीटीसी ने 3 करोड़ रुपए का राजस्व जमा करवाया है जिनमें ज्यादातर 500 और 1000 के पुराने नोट हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने तीन दिन पहले टेलीफोन कर डीटीसी प्रमुख से इस सिलसिले में बात कर पता लगाने को कहा था। जैन ने आदेश में लिखा है कि तीन दिन पहले उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर क्या जांच हुई है, उसकी रिपोर्ट दें। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार द्वारा नियंत्रित डीटीसी का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी अपना धन वैध बना रही है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल से इस बारे में शिकायत की थी कि जिन बसों का किराया 5, 10, 15 और 25 रुपए हैं उनके ट्रांसपोर्टर का राजस्व 500-1000 रुपए के नोटों में कैसे है?