बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लालकेश्‍वर सिंह और उनकी पत्‍नी ऊषा सिन्‍हा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस साल 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स के रिजल्‍ट जारी करने में कथित अनियमितता के मामले में दोनों को अरेस्‍ट किया है। पिछले सप्‍ताह पटना सिविल कोर्ट ने मामले के मुख्‍य आरोपी लालकेश्‍वर के खिलाफ वारंट जारी किया था। उनकी पत्‍नी ऊषा पर BSEB में हुई अनियमितताओं में लिप्‍त होने के शक की वजह से जांचकर्ताओं ने उन्‍हें भी गिरफ्तार किया है।

टॉपर घोटाले में अपना नाम सामने आने के दो सप्‍ताह बाद इस्‍तीफा देकर सिंह अंडरग्राउंड हो गए थे। रविवार को मामले की जांच कर रही स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने वीआर कॉलेज के प्रिंसिपल बच्‍चा राय के कार्यालय की तलाशी लेते समय एक पिस्‍टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

बिहार टॉपर्स घोटाले में कब क्‍या हुआ, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले, बच्‍चा राय के वैशाली स्‍ि‍थत घर से 20 लाख रुपए मूल्‍य का सोना बरामद किया गया था। शुक्रवार को राय को दो दिन की एसआईटी रिमांड पर भेज दिया गया। बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर्स का घोटाला उनके मीडिया इंटरव्‍यू में सामने आया था।