दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जारी तीसरी कटआॅफ सूची के बाद भी कुछ शीर्ष पाठ्यक्रमों की कटआॅफ नीचे होने का नाम ही नहीं ले रही है। बीकॉम आॅनर्स में 90 फीसद से कम पर डीयू का सिर्फ एक कॉलेज प्रवेश दे रहा है जबकि बीकॉम में चार कॉलेज 90 फीसद से कम पर दाखिला दे रहे हैं। बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र में किसी भी कॉलेज ने तीसरी कटआॅफ 90 फीसद से कम पर जारी नहीं की है। इन तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना तीसरी कटआॅफ के बाद भी कठिन बना हुआ है। सबसे पसंदीदा पाठ्यक्रमों में शामिल बीकॉम आॅनर्स डीयू के 54 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है, लेकिन सिर्फ एक कॉलेज ने इस पाठ्यक्रम की कटआॅफ 90 फीसद से कम जारी की है।
अदिति महाविद्यालय में 89.50 फीसद पर इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा तीसरी कटआॅफ में कॉलेज आॅफ वोकेशन स्टडीज, देशबंधु कॉलेज, हिंदू कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, सत्यवती कॉलेज सांध्य, शहीद भगत सिंह कॉलेज सांध्य, श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य में बीकॉम आॅनर्स की सभी सीटें भर गई हैं और इन कॉलेजों ने इस पाठ्यक्रम की तीसरी कटआॅफ भी जारी नहीं की है। 54 में से 30 कॉलेजों ने बीकॉम आॅनर्स की कटआॅफ 95 फीसद या उससे कम तय की है। इस तरह बीकॉम में 90 फीसद से कम पर सिर्फ चार कॉलेज तीसरी कटआॅफ के आधार पर प्रवेश दे रहे हैं। अदिति महाविद्यालय 86 फीसद, पीजीडीएवी सांध्य में 89 फीसद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज 89.50 फीसद और श्री अरबिंदो कॉलेज सांध्य में 89.50 फीसद पर बीकॉम में प्रवेश मिल रहा है।
बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र 38 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है और इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को बेस्ट फोर में 91 फीसद से अधिक अंक चाहिए। श्री अरबिंदो कॉलेज सांध्य ने बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र की सबसे कम 91.50 फीसद तीसरी कटआॅफ जारी की है। इसना ही नहीं भीमराव आंबेडकर कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मिरांडा हाउस, पीजीडीएवी, सत्यवती कॉलेज, सत्यवती कॉलेज सांध्य, श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में इस पाठ्यक्रम की सभी सीटें भर चुकी हैं। तीन कॉलेजों में तो इस पाठ्यक्रम की कटआॅफ अभी भी 97 फीसद या उससे भी अधिक है। लेडी श्रीराम कॉलेज जहां बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र में 97.50 फीसद पर, हिंदू कॉलेज 97.25 फीसद पर और हंसराज कॉलेज 97 फीसद पर प्रवेश दे रहा है।
इस साल बीए (आॅनर्स) अंग्रेजी में प्रवेश के लिए 1.28 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस पाठ्यक्रम को डीयू के 46 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है और सिर्फ तीन कॉलेज ने 90 फीसद से कम पर तीसरी कटआॅफ के आधार पर प्रवेश मिल सकता है।