इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा बीन रहे किसी युवा शख्स का है जिसका साक्षात्कार लिया गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कूड़ा बीनने वाला ये नौजवान बी.कॉम पास है और इसने 14 साल सीए की नौकरी की है। वीडियो करीब दो साल पुराना है लेकिन आजकल ये सोशल साइट्स पर हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो में शख्स से कूड़ा बीनने को लेकर सवाल किया गया तो शख्स ने कहा कि वह दिल्ली की गंदगी साफ कर रहा है इसलिए कूड़ा उठा रहा है और इसी काम से वो अपना पेट भी भरता है। वहीं जब शख्स से पूछा गया कि इतना-पढ़ा लिखा होने के बाद भी वह कूड़ा क्यों बीन रहा है तो शख्स जवाब देते हुए कहता है, ‘इस काम से वह अपना पेट पाल रहा है।’ आप जानकर हैरान रह जाएंगे की दिल्ली की सड़को पर कूड़ा बीनने वाला ये शख्स अंग्रेजी भाषा का भी अच्छा ज्ञान रखता है। 14 सालों तक नौकरी करने वाले इस शख्स का कहना है कि वो देश से गंदगी साफ करना चाहता है और इसी कारण से उसने कूड़ा बीनने का काम शुरू कर दिया। इसपर नौजवान कहता है कि लोग सिर्फ सोचते हैं लेकिन करते कुछ नहीं।
पढ़िए 14 साल सीए की नौकरी करने वाले दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा बीन रहे नौजवान शख्स का साक्षात्कार-
सवाल- आप रोज अपना खाना-पीना कैसे करते हो ?
जवाब- अरेंज हो जाता है।
सवाल- दिन का कितना कम लेते हो?
जवाब- 200-250 ।
सवाल- आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?
जवाब- मैं अपना पेट पाल रहा हूं।
सवाल- आपने नौकरी पाने के लिए कोशिश की?
जवाब- मैंने 14 साल नौकरी की है और अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ भी दी। मैं अब इसी काम में खुश हूं।
सवाल- आप सफाई क्यों कर रहे हो?
जवाब- मैं चाहता हूं हमारा भारत साफ रहे, हम सब का फर्ज बनता है कि हर भारतीय देश को साफ रखे। लोग सिर्फ सोचते हैं लेकिन करता कोई कुछ नहीं। इसलिए मैंने फैसला किया कि देश की साफ-सफाई में अपना योगदान दूं। एक अकेले व्यक्ति के करने से कुछ नहीं होगा बल्कि सभी को देश को साफ रखने के लिए आगे आना होगा।
देखें वीडियो-

