बीजेपी और आम आदमी पार्टी में नई आबकारी नीति को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि शराब कारोबारियों को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 144 करोड़ रुपए की छूट दी। वहीं इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी मार्लेना ने पूछा कि क्या एमसीडी और कर्नाटक सरकार ने कारोबारियों का टैक्स माफ नहीं किया।
इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल आज तक पर बहस चल रही थी। बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “जब भी कोई बेईमान पकड़ा जाता है तो वह जनता के सवालों का उत्तर नहीं देता है, बल्कि वह भारत भ्रमण पर निकल जाता है। वह गोल पोस्ट के साथ दौड़ने लगता है क्योंकि उसको पता है कि अगर गोलपोस्ट एक ही जगह पर रहा, तो जनता गोल दागेगी। जनता प्रश्न पूछेगी और यही काम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कर रहे हैं।”
गौरव भाटिया ने कहा, “कुछ समय पहले तक अरविंद केजरीवाल कहते थे कि सत्येंद्र जैन कट्टर ईमानदार है। अब जेल में हैं और पिछले 3 महीने से उनको बेल नहीं मिल रही है। अरविंद केजरीवाल जी को न्यू यॉर्क टाइम्स पर भरोसा है या भारत के न्यायालय पर?”
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को 144 करोड़ रुपए की छूट दी। वहीं बीजेपी के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा, “एमसीडी में बीजेपी है। बीजेपी बताएं कि जो होर्डिंग और एडवर्टाइजमेंट लगती है, उसमें कोरोना काल के दौरान बीजेपी ने छूट दी या नहीं दी?”
आतिशी मार्लेना ने बीजेपी से पूछा, “भारतीय रेलवे या केंद्र सरकार के जो भी संस्थान हैं, वहां पर कोविड के दौरान छूट दी गई या नहीं दी गई? क्या हरियाणा सरकार ने रिटेल शराब लाइसेंस पर कोरोना के दौरान छूट दी या नहीं दी? क्या कर्नाटक सरकार ने कोरोना काल में रियल एस्टेट एजेंट्स को प्रॉपर्टी टैक्स में ढाई हजार करोड़ की छूट दी या नहीं दी?”
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा था, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है। AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों -षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”