दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे की हिंदी मैगजीन के कवर फोटो पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा से शिकायत की है। केजरीवाल ने अपनी शिकायत लिखित रूप में कमिश्नर के पास भेज दी है। कवर फोटो में केजरीवाल के चेहरे को फोटोशॉप की मदद से कुछ ऐसा दिखाया गया है। देखिए फोटो-
केजरीवाल ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि मेरे विरोधी शिरोमणी आकाली दल और कांग्रेस इसके पीछे हैं। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ मिलकर यह काम किया है। यह मेरे खिलाफ साजिश है। दिल्ली पुलिस को इसपर जल्द से जल्द कुछ करना चाहिए।’
केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘पंजाब के कुछ लोग मेरे पास आए थे और उन्होंने बताया कि इस फोटो से उनकी धार्मिक भावना आहात हो रही हैं। ऐसी फोटो छापकर इंडिया टुडे ने लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है।’
अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली पुलिस आयुक्त को इंडिया टुडे पत्रिका में छपे चित्र के संदर्भ में पत्र pic.twitter.com/e1C8TIoqPu
— Akshay ? (@Akshay) July 15, 2016
Read Also: रामदेव केे कवर फोटो ने Twitter पर मचाया तहलका, यूजर्स इस तरह दे रहे ‘क्रिएटिविटी’ के सबूत
अपनी सफाई में इंडिया टुडे की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इस फोटो के बारे में अपनी वेबसाइट पर सफाई दे दी है। एडिटोरियल डायरेक्टर ने कहा, ‘वह फोटो किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई गई है। लेकिन ऐसा होता है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं। हम लोग किसी भी पार्टी के साथ मिलकर काम नहीं करते। केजरीवाल पर लिखा गया आर्टिकल भी पूरी तरह से बैलेंस है। मुझे हैरानी है कि केजरीवाल ऐसी बातें कर रहे हैं।’

