ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की खबर से शायद ही भारत की आम लोगों को कोई फर्क पड़ रहा हो, पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जो भारत के लिए काफी मायने रखता है। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (24 जून) को ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए जल्द ही जनमत संग्रह करवाया जाएगा। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यूके से जनमत संग्रह के बाद अब जल्द ही दिल्ली में भी पूर्ण राज्य के लिए राय शुमारी होगी।’
After UK referendum, delhi will soon have a referendum on full statehood
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
केजरीवाल के इस ट्वीट को करने से पहले कुछ ऐसा ही ट्वीट आप नेता आशीष खेतान ने भी किया था। खेतान के ट्वीट को केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया। खेतान ने लिखा था,’यूके में हुए मत संग्रह के बाद अब दिल्ली में भी पूर्ण राज्य के लिए जनमत संग्रह होना चाहिए। लोकतंत्र में जनता ही सबसे ऊपर होती है।’
After the UK referendum on EU exit, it's time to have a referendum on full statehood of Delhi. In a democracy the will of the ppl is supreme
— Prof. Ashish Khetan (@AashishKhetan) June 24, 2016
अरविंद केजरीवाल सीएम बनने के बाद से ही पूर्ण राज्य की मांग को उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि अभी दिल्ली पुलिस और NDMC का इलाका केंद्र के पास है जिससे उनकी सरकार को काम करने में दिक्कत होती है। इसके अलावा वह दिल्ली पुलिस के साथ-साथ उपराज्यपाल पर भी केंद्र सरकार से मिले होने का आरोप लगाते रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक ड्राफ्ट बिल भी पेश किया है। इस पर 30 जून तक आम जनता की राय मांगी जाएगी और उसके बाद विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसको केंद्र के लिए बढ़ाया जाएगा।