प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (16 जुलाई) को अंतर-राज्यीय परिषद की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से मुलाकात की। इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे। मीटिंग में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कुछ डिमांड रखी। जानिए केजरीवाल ने क्या-क्या कहा-
उपराज्यपाल के मुद्दे पर: केजरीवाल ने राज्यपाल या उपराज्यपाल की नियुक्ति से पहले राज्य सरकार से सलाह-मशवरा लेने का प्रस्ताव लाने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन तब ही लगना चाहिए जब सरकार एसेंबली में बहुमत खो दे। उन्होंने उन बिलों की भी चर्चा की जिनको केंद्र सरकार की तरफ से पास नहीं किया गया है। उन्होंने डिमांड रखी कि उनको जल्द से जल्द पास कर दिया जाए।
Read Also: पीएम के साथ मीटिंग में कई सीएम ने दिखाई नाराजगी, पंजाब का वार- केंद्र ने हमें भिखारी बना दिया है
किसानों के लिए: बारिश से बर्बाद हुई फसलों का भी केजरीवाल ने जिक्र किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ कर देने की गुजारिश की। उन्होंने सभी सरकारी हॉस्पिटलों में गरीबों को फ्री दवाएं और टेस्ट करवाने की सुविधा देने को भी कहा। पीएम मोदी और केजरीवाल की मुलाकात भी चर्चा में रहा। देखिए वीडियो-
