बेंगलुरु से गले का ऑपरेशन करा कर दिल्ली लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। ट्वि‍टर पर जारी किए गए इस संदेश में केजरीवाल राजनीति छोड़कर मच्छरों के खिलाफ साझी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं। दिल्ली पहुंचते ही रविवार शाम मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा भी सीएम का हालचाल जानने पहुंचे थे, इस दौरान मंत्रियों ने डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़ी जानकारी सीएम को दी।

अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में सबसे पहले उरी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम किया। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू और चिकनगुनिया के कई मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल में तो इंतजाम किए ही गए है। इस पूरे मामले में राजनीति भी बहुत हो गई है। मेरा मानना है कि मच्छर को थोड़ी पता है कि ये कांग्रेस का है इसको मत काटों ये बीजेपी का है। मच्छर को क्या पता। हम सब लोगों को राजनीति छोड़कर इस मसले पर साथ काम करना चाहिए।

ऑपरेशन के बाद अरविंद की आवाज में थोड़ा अंतर भी महसूस किया जा रहा हैं। इसके बाद सीएम ने कहा कि ऑड-ईवन हो सकता है तो मच्छरों से क्यों नही लड़ सकते। मुख्यमंत्री ने इसके बाद दिल्ली सरकार, केंद्र और एमसीडी को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी और अपने मंत्रियों से कहा कि, ‘जब हम ऑड ईवन जैसा बड़ा काम कर सकते हैं तो मच्छरों से भी निजात पा सकते। सीएम दोनों मंत्रियों को ऑर्डर दिया है कि अगले दो से तीन दिन में जितनी फॉगिंग मशीन चाहिए खरीद लो। अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर पूरी दिल्ली में मच्छरों के खिलाफ युद्ध छेड़ दो। जैसे भारत पाक मैच होता है तो हम सब एक हो जाते हैं। वैसे ही मच्छरों के खिलाफ भी हम एक होकर दिुखा दें। इस पूरे मामले में मैं सबसे बात करूंगा मुझे पूरा विश्वाश है दिल्ली वालों ने ऑड-इवन करके दिखा दिया। मच्छरों से भी हम पूरी तरह निजात पा लेंगे।