सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधा है। अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि मुझे लगता था कि वह (अरविंद केजरीवाल) देश के लिए कुछ अच्छा करेंगे लेकिन पता नहीं सत्ता के कारण या फिर किसी और वजह से वह ऐसे हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी अन्ना हजारे ने केजरीवाल सरकार की आलोचना करके दिल्ली के मुख्यमंत्री को असहज कर दिया था। जिसके बाद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली थी।
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार के सेक्स सीडी मामले में फंसने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के कुछ साथियों के जेल पर जाने से वे दुखी हैं। उन्होंने कहा, ”मैं काफी दुखी हूं। जब वह मेरे साथ था उसने ग्राम स्वराज पर किताब लिखी थी। क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहें? इसलिए मैं काफी दुखी हूं। अन्ना ने यह टिप्पणी संदीप कुमार की गिरफ्तारी के संदर्भ में की है। संदीप कुमार पर एक महिला से रेप का आरोप है।
अन्ना हजारे ने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल से कहा था, ”पार्टी लॉन्च करने के बाद तुम पूरी दुनिया घूमोगे। इसके लिए तुम पूरे देश में रैलियां करोगे लेकिन तुम यह कैसे पता लगाओगे कि तुम्हारी पार्टी से जुड़़ने वाले लोगों का चरित्र सही है। अरविंद कई साल तक मेरे साथ था। मैं उसको लेकर काफी उम्मीद रखता था। मुझे उम्मीद थी कि वह भारत में राजनीति का नया उदाहरण पेश करेगा। साथ ही देश को नई दिशा देगा। लेकिन उसके साथी जो कर रहे हैं वह देखकर मुझे दुख हुआ। कुछ जेल जा रहे हैं और कुछ फर्जीवाड़े में लगे हैं।”
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार के सेक्स सीडी सामने आने के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटा दिया था। सीडी में दिखाई देने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद संदीप कुमार को गिरफ्तार कराया गया था।
I had thought he (Arvind Kejriwal) will do good for the country but don't know what happened if its the power or something else?-Anna Hazare pic.twitter.com/t2v6sAoQmX
— ANI (@ANI) September 24, 2016
