कोरोना के कारण सरकारी परियोजनाओं की रफ्तार भी धीमी पड़ी है। इसका असर दिल्ली सरकार की सबसे अहम परियोजनाओं में शामिल चांदनी चौक सौंदर्यीकरण पर भी दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, तमाम रुकावटों के चलते काम कर रही एजंसी तक समय पर उपकरण व जरूरी सामान नहीं पहुंचा है। इसलिए अब चांदनी चौक परियोजना जून, 2021 के अंत तक पूर्ण होगी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पहले चरण को पूर्ण करने के लिए 31 मई, 2021 तक की आखिरी तारीख तय की है। परियोजना के लिए हरियाणा व उत्तर प्रदेश से निर्माण सामग्री लाई जा रही है।

आने वाले दिनों में इस परियोजना में कोई देरी नहीं हो। इसके लिए भी सरकार ने हर कार्य के लिए एक तय तिथी जारी की है। सरकारी एजंसियों का कहना है कि इसकी मदद से अब तय समय सीमा के अंदर परियोजना को पूर्ण किया जा सकेगा। परियोजना के तहत चांदनी चौक के कॉरिडोर में पैदल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। लालकिले के मुख्य चौराहे से फतेहपुरी तक के मार्ग को पैदल कॉरिडोर में तब्दील किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इस मार्ग को अन्य स्थानीय बाजारों से जोड़ने वाले कॉरिडोर के लिए भी अलग से परियोजना शुरू की गई है।

यह सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है और 26 जनवरी की परेड में इस परियोजना के मॉडल को शामिल किया गया था। जनवरी 2021 तक फतेहपुरी से लालकिले के कॉरिडोर पर तेजी से काम किया गया था। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि फतेहपुरी मस्जिद तक का कार्य अप्रैल 2021 तक पूर्ण किया जाएगा। इसी प्रकार लालकिले जंक्शन का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और इस कार्य को अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस कॉरिडोर के दूसरे चरण के लिए भी दिल्ली सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है और सलाहकार की नियुक्ति भी अप्रैल माह के अंत कर ली जाएगी। इस चरण का कार्य जून 2021 तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है।

कारोबारियों को मिली राहत

चांदनी चौक व्यापार का बड़ा केंद्र है। कार्य शुरू होने से लगातार निर्माण एजंसियों के पास कारोबारियों की शिकायतें आ रही थी। परेशानियों को दूसरे के लिए लोक निर्माण विभाग ने इस क्षेत्र के आसपास में सामान उतारने व चढ़ाने के लिए नए स्थान चिहिन्त किए हैं ताकि आसानी से कारोबारियों का सामान चांदनी चौक तक पहुंच सके।

मिलेंगी ये सहूलियत भी

इस परियोजना के तहत चांदनी चौक आने वाले बुजुर्गों व विकलांगों को दो किलोमीटर दायरे तक निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए छोटी बसों या गोल्फ कार्ड की मदद लेंगे। इसकी व्यवस्था का जिम्मा डिम्ट्स को सौंपा गया है।

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि गुरुद्वारा शीशगंज जाने वाले लोगों की होने वाली परेशानियों को भी दूर किया जाएगा। फव्वारा चौक के पुलिस बूथ नंबर एक को एक नई जगह दी जाएगी और फव्वारा चौक के ट्रांसफार्मर को भी किसी और जगह ले जाया जाएगा।

चांदनी चौक में एतिहासिक धरोहर लालकिला है। इस वजह से पुरानी दिल्ली में मार्ग पर मैकेनिकल साफ-सफाई की व्यवस्था को लागू होगी। साथ ही शौचालयों, कूड़ेदान खाली करना, सुरक्षा उपकरण लगाना व पेड़ों के रखरखाव का कार्य भी मैकेनिकल स्वीपर से होगा।