आम आदमी पार्टी के नेता एक बार फिर से एंकर की भूमिका में दिखाई दिए। बता दें कि आशुतोष एक न्यूज टीवी चैनल पर गेस्ट एंकर की भूमिका में दिखाई दिए। आशुतोष ने लंबे समय बाद एंकरिंग की इसलिए उन्होंने अपनी एंकर के गेटअप में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए पूछा कि राजनीति फेल हो गई क्या?
आशुतोष ने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि 4 साल बाद मैने कोट और टाई पहनी है। तभी से मेरे पास कोई कोट नहीं था, इसलिए मुझे किसी से मांगना पड़ा। साथी एंकर्स ने इस दौरान मेरा काफी हौंसला बढ़ाया। शुक्रिया दोस्तों। आशुतोष के इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आपके सड़ जी इतने घोटाले कर रहे हैं… और आप को चड्ढी, बनियान, कोट, टाई के पैसे भी नहीं दे वो? शर्मनाक! इसी तरह कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आशुतोष को ट्रोल करना शुरु कर दिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब आशुतोष सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हों, इससे पहले भी कई बार अपने ट्वीट पर आशुतोष को लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा है।
After four years I wore coat and tie !! Since I did not have one now so had to borrow !! Fellow anchor was gracious to lend !! Thanks buddy !! pic.twitter.com/s8Pewjo6d6
— ashutosh (@ashutosh83B) April 6, 2018
aap ke सड़ जी itne ghotale kar rahe.. aur aap ko chaddi, baniyan, coat, tie ke paise bhi nahi de rahe wo? sharmanaak!
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) April 6, 2018
लोग मेरसिडिस में घमते है
और सूट मांग के पहनते है
मतलब की हद है
दिखावटी गरीबी की— बाबुसाहब Sunny (@sunnykshatriya) April 6, 2018
wo bhi paise dhe ke nahi liya, borrow kiya.
— Rajesh Bhanjan (@rajesh_bhanjan) April 6, 2018
बता दें कि आशुतोष ने साल 2014 में अपना एंकरिंग का करियर छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। आशुतोष ने जब आप का दामन थामा था, तब कैप्टन गोपीनाथ, मीरा सान्याल जैसे लोग भी आप के साथ जुड़े थे, लेकिन फिलहाल काफी लोग आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।
