आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2019 के चुनावों में किन – किन सीटों पर चुनाव लड़ना है , इस पर फैसला करने के लिये पार्टी हर लोकसभा सीट का विश्लेषण कर रही है। सिसोदिया ने आज यहां संवाददाताओं को बताया  कि किस सीट पर हमें चुनाव लड़ना चाहिए , इसके लिये टीम हर सीट का विश्लेषण कर रही है। हम लोग दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , गोवा और संभवत : दिल्ली एनसीआर की सीटों पर फोकस कर रहे हैं। ’’ एक व्याख्यान श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिये वह गोवा आये हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गोवा में दो लोकसभा सीटों पर ‘ आप’ को चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं , इस संबंध में फैसला लेने के लिये भी बैठकें की जा रही हैं।
सिसोदिया ने कहा  इस वक्त गोवा में हालात स्थिर नहीं हैं। हमें नहीं पता कि गोवा में अगला विधानसभा चुनाव कब होने जा रहा है। इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव पार्टी के लिये एक ‘‘ प्रयोग ’’ था। कार्यकर्ता नेता के तौर पर खुद की पहचान बनाना चाहते थे जो काफी सफल रहा। हमने हर किसी के जीतने की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन अधिकतर अपने – अपने इलाकों में बतौर नेता पहचान बनाने में सफल रहे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र के बारे में जानकारी दी थी। दिल्ली मॉनसून सत्र 6 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सत्र में दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में जल भराव और पेयजल के मुद्दे पर विपक्ष के हमले का सामना करना पड़ सकता है।

मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद के फिर उठने की संभावना है। इनके बीच पिछले बजट सत्र के दौरान सदन में उठे सवालों का सरकारी अधिकारियों द्वारा जवाब देने से इंकार करने के मुद्दे पर विवाद रहा है।