दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दिक आ रहा वैसे-वैसे प्रचार करते नज़र आ रहे हैं प्रत्याशी। आज प्रचार का अंतिम दिन है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।


पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो में भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिल रही है। काली बारी मार्ग से होते हुए भारी संख्या में लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल आगे बढ़ते नज़र आ रहे हैं। उनके साथ मुख्‍य रूप से युवाओं की भीड़ नजर आ रही है जो हाथ में केजरीवाल और पार्टी का बैनर लिए हुए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट ट्विटर पर क्या लिखा है आप भी पढ़ें…

ख़बर है कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी इस चुनाव युद्ध में आप ने आज भाजपा पर सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नकदी और मुफ्त शराब बांटकर ‘‘वोट खरीदने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया है।