खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए आबकारी विभाग ने पहले दिन 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुले में शराब पीने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए लोगों से अभियान को तेज करने की अपील की है।  उपमुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के प्रमुख मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर 10 मोबाइल मजिस्ट्रेट देने का आग्रह किया है ताकि मौके पर ही चालान काटा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब न पिएं क्योंकि इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं और साथ ही शराब के अधिकृत व्यवसाय को नुकसान होता है। मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘7 नवंबर को अभियान के पहले दिन 36 लोगों को खुले में शराब पीने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मजिस्ट्रेट के समझ पेश किया गया और रात में पुलिस को सौंप दिया गया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सार्वजनिक जगहों पर न पिएं। इस तरह की आदतों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार की मंशा किसी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की नहीं है। लेकिन यदि लोग खुले में शराब पीते पकड़े गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किया आदिवासी की हत्‍या करने का मामला