देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रति विद्यार्थियों के रुझान में कमी दर्ज की जा रही है। योग्यता आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन में पिछले साल के मुकाबले 17 फीसद की कमी के बाद प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदनों में करीब 30 फीसद की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आवेदन में भी पिछले साल के मुकाबले मामूली कमी हुई है। हालांकि शोध पाठ्यक्रमों पीएचडी और एमफिल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में 142 फीसद की जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून थी। 25 जून रात 12:00 बजे तक नौ स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 38,738 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि साल 2016 में सिर्फ छह स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 54,834 आवेदन प्राप्त हुए थे। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले साल के मुकाबले प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिए करीब 30 फीसद आवेदन कम प्राप्त हुए। बीएमएस, बीबीई और बीबीए (एफआइए) में इस साल 15,839 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले साल बीई और बीबीए के लिए 22,884 आवेदन विश्वविद्यालय को मिले थे। इसी तरह बीएलएड के लिए भी इस साल लड़कियों में कम रुझान देखा गया है। इस पाठ्यक्रम के लिए पिछले साल 10,823 आवेदन डीयू को प्राप्त हुए थे, जिनकी संख्या इस साल घटकर 8,583 हो गई है।
इसी तरह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आवेदन में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मामूली कमी दर्ज की है। साल 2016 में 1,29,059 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि इस साल कुल 1,22,614 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदनों की कमी के उलट शोध पाठ्यक्रमों में इस साल पिछले साल के मुकाबले 142 फीसद की जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों के लिए साल 2016 में जहां 7,276 आवेदन प्राप्त हुए थे, वहीं इस बार इनकी संख्या बढ़कर 17,628 हो गई। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आवेदन में हुई कमी पर डीयू के अधिकारियों का कहना है कि इसका विश्लेषण करने के बाद ही हम बता पाएंगे कि यह कमी क्यों आई है। हालांकि उन्होंने शोध पाठ्यक्रमों के आवेदनों में बढ़ोतरी को काफी सराहा।
दो दिनों की छुट्टी के बाद आज से शुरू होंगे दाखिले
डीयू में रविवार और ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार से पहली कटआॅफ के आधार पर प्रवेश शुरू होंगे। पहली कटआॅफ के आधार पर 27 और 28 जून को ही प्रवेश लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार देर रात पहली कटआॅफ जारी की थी जिसके बाद शनिवार को विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। हालांकि पहले दिन दाखिला पोर्टल में आई गड़बड़ी की वजह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। डीयू का कहना है कि शनिवार को कुछ ही समय के लिए समस्या आई थी। अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार से पोर्टल में कोई परेशानी नहीं होगी।