हरियाणा के गुड़गांव पुलिस ने एक उद्योगपति के घर से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया है। पुलिस के मुताबिक रहीश फैमिली से ताल्लुक रखने वाली दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होने अपने घर में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करते थे और और घर की चाहरदीवारी के अंदर अलमारी में कैद करके रखते थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर की कृष्णा कॉलोनी के मकान नंबर 3 पर छापा मारा तो अलमारी से बेहोश हालत में बच्ची को बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं और उसने बताया कि उद्योगपति सागर और उसकी पत्नी की ओर से उसे बेरहमी से पीटा करती थीं।
बताया जाता है कि जब में उनके घर में कोई मेहमान आता था तो वे मासूम बच्ची को अलमारी में बंद कर देती थी। घर घर में यह सिलसिला करीब एक साल से चल रहा था, जिनकी भनक किसी को कानो-कान नहीं है और जब हुई तो दोनों दंपत्ति वहां से भागने में भी कामयाब हो गए।
फिलहाल पुलिस आरोपी दंपत्ति की तलाश कर रही है, पीड़िता मूल रूप से झारखंड के गुमला की रहने वाली है और उसके चाचा उसे दिल्ली छोड़ कर चले गए थे। पुलिस इस मामले की मानव तस्करी के पहलू से भी जांच कर रही है।