नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस अब राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के निकट बांदीकूई स्टेशन पर रुकेगी।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा सांसद विजय गोयल द्वारा रविवार (5 जून) को यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में महाजन ने कहा, ‘कई वर्षों तक सांसद के तौर पर काम किया है, मैं जानती हूं कि ट्रेन के अतिरिक्त स्टॉपेज के लिए रेलवे से कहना आसान काम नहीं है। इसे कराने के लिए काफी प्रयास करना पड़ता है क्योंकि रेलवे ऐसा नहीं करने के लिए विभिन्न स्पष्टीकरण देती है।’

गोयल बालाजी डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हैं। दौसा के मेहंदीपुर में भगवान हनुमान के मंदिर के दर्शन के लिए राजस्थान में बीच में अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाकर उन्होंने कथित तौर पर विवाद को जन्म दे दिया था।