UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नवजात बच्ची को जिंदा ही दफना दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने बच्चा का छोटा सा हाथ देखा और उसके रोने की आवाज सुनी। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बच्ची को निकाला और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अब उसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
दरअसल, ये मामला शाहजहांपुर के गोहावर गांव में बहगुल नदी के किनारे का है। यहां मवेशी चरा रहे एक युवक की नज़र ज़मीन से निकलते एक छोटे से हाथ पर पड़ी। वह जब करीब पहुंचा तो बच्ची के रोने की आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला
सूचना मिलने पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने गीली रेत हटाई तो करीब एक फीट नीचे एक जिंदा बच्ची दबी हुई मिली। पुलिस के मुताबिक, बच्ची को कपड़े में लपेटकर जिंदा दफना दिया गया था। ऐसे में लोगों ने पुलिस को बताने से पहले ही बच्ची को तुरंत बाहर निकाल लिया। मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो उस वक्त बच्ची की सांसें चल रही थीं। ऐसे में बच्ची को तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें: जाम में फंसे बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर
जानवर के काटने का संदेह
जानकारी के मुताबिक नवजात का हाथ खून से लथपथ और चींटियों से ढका हुआ था। इसको लेकर डॉक्टरों ने संदेह जताया कि संभवतः बच्ची के हाथ को किसी जानवर ने काटा है। शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और किसी सुराग तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में युमना किनारे बनेंगे पर्यटक स्थल, सुन्दरीकरण को लेकर डीडीए कर रहा काम
बच्ची की सेहत पर क्या बोले डॉक्टर?
हालांकि, अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। बच्ची का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। वहां के प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि बच्ची की उम्र 15 दिन से अधिक होने का अनुमान है और उसका इलाज एसएनसीयू में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची के एक हाथ में चोट लगी है जो संभवतः किसी जानवर के काटने से जख्मी हो गया, लेकिन उसकी हालत धीरे-धीरे सुधर रही है।
पुलिस कर रही माता-पिता की तलाश
जैतपुर थाने के प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में हाल ही में बच्चे को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं की डिटेल भी कलेक्ट की गई है। पुलिस ने कहा कि बच्ची को दफनाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसके माता-पिता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई के लिए अगले तीन घंटे भारी! बारिश का रेड अलर्ट, कई जगह लगा जाम