उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके तीन समर्थकों के खिलाफ पड़ोसी की शिकायत के बाद दंगा, गाली गलौज, मारपीट, धमकी व अन्य अपराध को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, जेल रोड, घेर मीर बाज खान के निवासी आरिफ रजा खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि आजम उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए वे उन्हें और उनके परिवारवालों को लगातार कॉलोनी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं, उनके घर के आगे रास्ता बंद करने की कोशिश की गई। उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। घर पर हमला किया गया। इस पूरे मामले पर गंज कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ विद्युत गोयल कहते हैं, “आजम खान, फरहान खान, सलमान शमसी, उजैर खान और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 452, 427, 504, 506 और आईटी अधिनियम की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता के बेटे फैसल रजा ने कहा, “तीन अलग-अलग मौकों पर 1 सितंबर, 5 सितंबर और छह सितंबर को पूर्व मंत्री और ने आदमी ने हमारे घर के बाहर हंगामा किया। एक बार उनलोगों ने हमें जान से मारने की धमकी दी। कुछ लोग हमारे घर में घुस आए और परिजनों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। साथ ही घर के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया।” हालांकि इस पूरे मामले पर आजम खान की ओर से अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
इससे पहले, शिकायत को सही पाए जाने पर एसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय थाने को आरिफ रजा के घर पर चार सिपाहियों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। पहले से ही उनके खिलाफ कई मामलों को लेकर जांच चल रही है। इस नए मामले में भी जांच के बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है।