पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में अपनी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था। रोहित ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड इस वीडियो में कहा था कि उसकी पत्नी से उसे जान का खतरा है।
रोहित ने कहा था, ‘वह मुझे बर्बाद करने की धमकी दे रही है और जो मेरे पास है वह सबकुछ छीन लेगी। मेरी पत्नी अपूर्वा शुक्ला मेरी संपत्ति हड़पने के लिए मुझे ब्लैकमेल करने के साथ ही मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रही है। यदि मुझे निकट भविष्य में कुछ होता है तो इसे मेरा मरने से पहले का बयान माना जाए।’
पुलिस ने पैन ड्राइव में स्टोर किया गया तिवारी का यह वीडियो जब्त कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार तिवारी ने यह वीडियो पिछले साल 17 सितंबर को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद रिकॉर्ड किया था। मालूम हो कि रोहित शेखर की पिछले साल सितंबर में ही साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में बाइपास सर्जरी हुई थी।
इससे पहले इस साल 15-16 अप्रैल की रात को रोहित शेखर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में रोहित की वकील पत्नी अपूर्वा शुक्ला को हत्या का आरोपी बनाते हुए 518 पन्नों चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल की है। इस मामले में आरोप साबित होने की स्थिति में अपूर्वा को फांसी या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
पुलिस ने आरोप पत्र में रोहित शेखर के दोस्त का बयान भी दर्ज किया है। रोहित ने अपने दोस्त को बताया था कि उसका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में वह अपनी पत्नी अपूर्वा से तलाक लेने की योजना बना रहा है। चार्जशीट में 56 गवाहों के बयान को शामिल किया गया है।
पुलिस ने 17 अप्रैल को की गई पांच डॉक्टरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी अटैच किया है। इससे पहले यह मामला 24 अप्रैल को दिल्ली की क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया था। इससे पहले रोहित शेखर और अपूर्वा शुक्ला ने एक साल तक रिश्ते में रहने के बाद 11 मई 2018 को शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में अनबन होने लगी थी। ऐसा बताया गया था कि अपूर्वा ने रोहित से शादी उसके पिता की संपत्ति और राजनैतिक पृष्ठभूमि का फायदा उठाने के लिए की थी।